Headlines

घर के अंदर संदिग्ध हालात में महिला का मिला शव

लहुलुहान हालत में शव देख हत्या किए जाने की चर्चा

उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। जनपद के बारासवगर थाना क्षेत्र में 42 वर्षीय महिला का शव गांव के किनारे बने नए घर में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। कपड़े अस्त-व्यस्त देख दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की चर्चा से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।घटना के बाद से गांव में दहशत के साथ लोगों मे आक्रोश है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।जानकारी के अनुसार मृतका के एक ही गांव में दो घर हैं। पुराना गांव के अंदर जबकि नया गांव के किनारे है। पति के गुजरात में होने से महिला रात में नए घर आ जाती थी। शनिवार रात भी वह नए घर आ गई थी। सुबह काफी देर तक वह पुराने वाले घर नहीं पहुंची तो सास ने अपने 12 वर्षीय नाती को देखने भेजा।घर के दरवाजे अंदर से बंद देख भांजा पड़ोसी की छत से अंदर गया तो मामी को जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। शोर मचाते हुए वह भागा और नानी को जानकारी दी। चर्चा फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बारासगवर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र मौके पर पहुंचे और जांच कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल मौके पर पहुंचे और फारेंसिक टीम की मदद से जांच करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस भी हत्या की दृष्टकोण से जांच कर रही है।
महिला के मोबाइल नंबर की मदद से जांच शुरू की है। गुजरात में रह रहे पति को जानकारी दी गई ।महिला की मौत से परिजन रो-रोकर हाल बेहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *