फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक पड़ा मिला। रेलवे पुलिस उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध अवस्था में युवक पड़ा मिला। जिसकी हालत गंभीर थी। रेलवे थाने के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कांस्टेबिल योगेंद्र सिंह, आरपीएफ कांस्टेबिल उमेश सिंह को भेजकर युवक को लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां डियूटी पर तैनात इमरजेंसी प्रभारी डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक रामपाल पुत्र छोटेलाल निवासी शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद का निवासी था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला युवक का शव
