लखनऊ : उत्तर प्रदेश के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनरों को तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) जनवरी से दिया जाएगा. इसके साथ ही दो लाख की संख्या में कर्मचारियों का सालाना इंक्रीमेंट भी लगेगा. जिन कर्मचारियों का इंक्रीमेंट जुलाई में नहीं होता, उनको जनवरी में मिलेगा. इस तरह से 2 लाख कर्मचारियों को 6% और बचे हुए सभी कर्मचारियों को 3% वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. जनवरी में यह प्रक्रिया शुरू होगी और फरवरी के वेतन में जुड़कर बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा. कार्मिक और वित्त विभाग में इसकी तैयारी शुरू की है. इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56% हो जाएगा.
तीन फीसदी डीए में बढ़ोतरी
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता यानी डीए का इंतजार है. मोदी सरकार कभी भी डीएम बढ़ाने का आदेश दे सकती है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का ऐलान कर देगी. ऐसे में इस बार सरकारी कर्मचारियों को दो तरह का इंक्रीमेंट मिलेगा. पहले तो बढ़ा हुआ तीन फीसदी डीए और दूसरा जुलाई में जिन्हें इंक्रीमेंट नहीं मिलता उसे जनवरी में इंक्रीमेंट मिलेगा. बता दें कि अभी वर्तमान में यूपी के सरकारी कर्मचारियों को डीए 51 फीसदी मिल रहा है. तीन फीसदी वृद्धि के बाद यह 56 फीसदी हो जाएगा.
संविदा कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि जनवरी में वेतन बढ़ोतरी और महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी लागू हो जाएगी. कर्मचारी संगठनों से जो सरकार की बात हुई है, उसके मुताबिक सरकार इस संबंध में जल्द ही कदम उठाएगी. साथ ही उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को भी बढ़ा हुआ मानदेय देने पर फैसला किया जा सकता है. माना जा रहा है कि संविदा कर्मचारियों का मानदेय करीब 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.