सपा कार्यालय पर मनाई गई लोक बंधु राज नारायण की पुण्यतिथि

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में रविवार को लोक बंधु राज नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई।इस मौके पर प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडेय व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने लोक बंधु राज नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक श्री पांडेय ने लोक बंधु राज नारायण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जब देश तानाशाही के रास्ते पर जा रहा है लोकतांत्रिक मूल्य मिटाई जा रही हैं,सड़के सूनी है,ऐसे समय में स्व लोक बंधु राज नारायण की याद समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने की प्रेरणा देती है।हम सभी उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाजवादी पार्टी को मजबूत कर सकते हैं।महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि लोक बंधु राज नारायण ने वर्ष 1958 में जब अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा में ऐसा हंगामा मचाया था कि उनको सदन से निकलवाने के लिए पहली बार हेलमेट लगाए पुलिसकर्मियों को सदन के अंदर बुलाना पड़ा था आज उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है।महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि मुख्य रूप से महासचिव हामिद जाफर मीसम,महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव,जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह,जिला सचिव अंसार अहमद,गौरव पाण्डेय, वसी हैदर,जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा शावेज़ जाफरी एडवोकेट जिलाध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव,राम अंजोर यादव,अक्षत श्रीवास्तव सूर्य भान यादव, मायाराम यादव,वीरेंद्र गौतम,राम सतन यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *