फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की कटक्कर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार बुधवार को हरसिंहपुर गोवा के निकट कासगंज से अनवरगंज जाने वाली एक्सप्रेस टेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटक्कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।