फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कारागार में आजीवन सजा काट रहे दोष सिद्ध बंदी की बीमारी के चलते मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सिद्ध दोष बंदी बादाम सिंह बहेलिया पुत्र बंशी उम्र 79 वर्ष निवासी रामपुर थाना कायमगंज का निवासी था। उसे 28 फरवरी 2017 को थाना कम्पिल में दर्ज मु0अ0सं0 322/1992 धारा 302 व 364/34 आई.पी.सी. में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनवाई गई थी। जिसका मुकदमा थाना कम्पिल में दर्ज है। बंदी फेफड़ों व डायबिटीज की गम्भीर बीमारी से ग्रसित चल रहा था। दिनांक ३१ जनवरी को तबियत अधिक खराब होने पर उसे लोहिया अस्पताल में लाया गया था। जहां जहां के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।