परिजनों ने डाक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मृत बच्चा पैदा हुआ, जबकि डिलीवरी के छह घंटे बाद प्रसूता की भी मौत हो गयी। वहीं परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जिस पर अस्पताल संचालक अस्पताल बंद करके फरार हो गया। वहीं देर रात गांव वालों ने चिकित्सक से बातचीत करके ले देकर मामला रफादफा करवा दिया।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव उगरापुर निवासी सबीना पत्नी जियाउद्दीन अपना अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जा रही थी, तभी परिजनों ने रजीपुर स्थित एक प्राइवेट गुंजन हॉस्पिटल में प्रसूता को दिखाया। जहां पर सबीना को भर्ती कर लिया गया तथा उनके परिवार वालों से कहा गया कि नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी। इसके बाद जब डिलीवरी करवाई गई, तो मृत अवस्था में बच्चा पैदा हुआ। बच्चा पैदा होने के 6 घंटे बाद प्रसूता सबीना की भी मौत हो गई। जिसके चलते परिवार में कोहराम मच गया तथा परिवार वालों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही तथा सही से इलाज न करने का आरोप लगाया। मृतका के पति जियाउद्दीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि 5.30 बजे लगभग हमने अपनी पत्नी सबीना को भर्ती करवाया था। इसके बाद मृतक के परिजन सबीना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे पीडि़त के परिजनों ने काफी देर हंगामा भी किया। जिसके चलते संचालक अपना अस्पताल बंद करके फरार हो गया। रात में ही फिर संचालक से गांव वालों ने मिलकर बातचीत करके ले देकर निपटारा करवा दिया।