एमआईसी में स्वच्छता ही सेवा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर ने विद्यालय में छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स के मध्य स्वच्छता ही सेवा विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले छात्रों में सहवाज, अंशु चतुर्वेदी, जयवीर, फैजान, अनिरुद्ध, मोहित, नकुल, हरिओम राजपूत, रोहित, राघव आदि छात्र रहे। प्रतिभागी छात्रों द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर पक्ष विपक्ष में अपना-अपना अभी कथन प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा आए दिन मूर्ति विसर्जन में होने वाले प्रदूषण तथा गंदगी के बारे में भी वाद विवाद प्रतियोगिता में रखा गया। विजयी हुए प्रतिभागियों में सहवाज प्रथम, अंशु चतुर्वेदी द्वितीय तथा अजयवीर तृतीय स्थान पर रहे। अन्य सात छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वानिकी विभाग से उपस्थित हुई परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल द्वारा गंगा प्रदूषण, स्वच्छता के बारे में विस्तृत अभिभाषण प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर ने सभी छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को समाज में फैली अस्वच्छता, गंदगी को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा प्रदूषण को रोकने तथा समाज में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु सभी से अपील की गई। निर्णायक की भूमिका प्रवक्ता अशोक कुमार कठेरिया ने निभाई। विजेता छात्रों को परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर के द्वारा सम्मानित कराया गया। इस अवसर पर शिक्षक मयंक रस्तोगी, अशोक कुमार कठेरिया, प्रदीप कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार, विश्व प्रकाश, रामेश्वर दयाल, प्रबल प्रताप सिंह, डॉ0 दिनेश चंद्रा, निरुक्त मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *