Headlines

दीपक श्रीवास्तव बने भाकियू श्रमिक जनशक्ति के नगर अध्यक्ष

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। दीपक श्रीवास्तव को भाकियू श्रमिक जनशक्ति का नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। समर्थकों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर बधाई दी तथा मिठाई बांटी। नगर अध्यक्ष ने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला मझली हवेली निवासी दीपक श्रीवास्तव पुत्र लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव को भाकियू श्रमिक जनशक्ति का नगर अध्यक्ष बनाया गया। उधर जिलाध्यक्ष द्वारा दीपक श्रीवास्तव को भाकियू श्रमिक जनशक्ति का शमसाबाद नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों ने खुशी जताते हुए जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दीपक श्रीवास्तव यूनियन को सुदृढ़ बनाने के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे। अधिकाधिक संख्या में लोगों को यूनियन से जोडक़र एक नया कीर्तमान स्थापित करेंगे। उधर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने जिला अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा उन्हें जिस पद का दायित्व सौंपा गया है उसका वह बखूबी निर्वाह करेंगे और यूनियन में रहकर आम जनमानस की सेवा करेंगे। गरीब, मजदूर, किसानों की समस्याओं का समाधान कराना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा। इस मौके पर समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *