फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भूमि का फर्जी बैनामा करवाने लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग रामेश्वर पुत्र नत्थू निवासी रानीपुर कायमगंज ने पुलिस अधीक्षक व डीएम को दिये गये शिकायती पत्र में की। पीडि़त ने शिकायती पत्र में दर्शाया कि उसकी भूमि रानीपुर परगना कम्पिल में है। जिसका फर्जी तरीके से उर्मिला देवी पत्नी महेश चन्द्र निवासी सहादत नगर थाना जैथरा एटा ने अपने पक्ष में पीडि़त के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर बैनामा करा लिया। जबकि आधार कार्ड व फोटो पीडि़त का ही बैनाम पर लगा है। वहीं ऑन लाइन खींचा गया चित्र भी दूसरा का है। कूटरचित साजिश के तहत बैनामा कराया गया है। जिसमें गवाह के रुप में रामवीर पुत्र शालिगराम निवासी रानीपुर गौर, नेकराम पुत्र साधु सिंह निवासी ग्राम छोटेपुर है। पीडि़त को जब इस बात की जानकारी हुई तो महेश चन्द्र से पूछा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की उम्र ८० वर्ष है। पीडि़त ने फर्जी बैनामा कराने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
फर्जी बैनामा कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग..
