गैर सनातनी को मेला रामनगरिया में दुकानें न दिये जाने की मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टे्रट पहुंचकर एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि प्रति वर्ष मां गंगा के तट पर अपराकाशी के नाम से विख्यात मेला श्री रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी मां गंगातट पांचालघाट में कई वर्षों से हिन्दुओं की आस्था के रूप में लगाई जाती है। मां गंगा के तट पर श्री राम नगरिया मेला लगातार कई वर्षों से लगता आ रहा है। जिसमें विभिन्न हिन्दुओं के साथ ही विभिन्न धर्मावलंबी साधु-संत आदि सम्मिलित होते हैं। वर्तमान की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एवं पिछले वर्ष में मां गंगा के तट पर श्री राम नगरिया मेले में एक भयावह अग्निकांड हो गया था। जिसमें काफी जन हानि हुई थी एवं सैकड़ों हिन्दुओं को एक बढ़ी क्षति का सामना करना पड़ा था। जिसकी श्री राम नगरिया में कल्पवास करने वाले हिन्दुओं ने घोर निंदा भी की थी। इस भयावह अग्निकांड को साजिश बताया गया था। ऐसी स्थिति में पुन: माँ गंगा के तट पर माघ मेला श्री राम नगरिया का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सभी सनातनी, महात्माओं एवं विभिन्न हिन्दु संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि पिछले वर्ष की तरह कोई अनहोनी की पुनरावृत्ति न हो इसलिये माँ गंगा के तट पर लगने वाले माघ मेले में हिन्दु धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोगों का किसी भी प्रकार की दुकान लगना वर्जित किया जाये। आधार कार्ड से पहचान कर दुकानें दी जाये। जिससे कोई अनहोनी घटना न हो और संत व सनातनियों को कोई आघात न पहुंचे। इस मौके पर सनी गुप्ता, विपिन कुमार, सचिन दुबे, रवि गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *