मंदिर की सम्पत्ति सुरक्षित रखने व अवैध कब्जा रोकने की डीएम से मांग.

*जैन मंदिर के सर्वराकार ने सिटी मजिस्टे्ट को भी सौंपा ज्ञापन
डीएम व सिटी मजिस्टे्रट ने शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंच स्थलीय करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट की सम्पत्ति को सुरक्षित रखने और हो रहे अवैध कब्जा को रोकने के लिए मंदिर सर्वराकार ने जैन अनुयायियों के साथ मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी व नगर मजिस्टे्रट को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में मंदिर सर्वराकार प्रवीन कुमार जैन पुत्र विजय कुमार जैन निवासी श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर जोगराज स्ट्रीट ने कहा कि महावीर दिगम्बर जैन १००८ जैन मंदिर में जैन समुदाय के लोग प्राचीन समय से पूजा पाठ करते चले आ रहे है। मेरे पूर्वजों की पैतृक सम्पत्ति है, जो नगर पालिका अभिलेखों में वर्ष १९०१ से दर्ज चली आ रही है। मंदिर की देखभाल व प्रबंधन मेरे पूर्वजों द्वारा किया जाता रहा है। मंदिर के एक हिस्से में स्व0 किशन चन्द्र मिश्रा को रखरखाव के लिए कुछ समय के लिए किराये पर रखा गया था। उनकी मृत्योपरांत उनके पुत्र शिवकान्त मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, सूर्यकान्त मिश्रा, पुत्री गायत्री मिश्रा निवासी उपरोक्त अपने को ही स्वामी मानकर मंदिर भवन पर काबिज हो गये। उन लोगों द्वारा किरायेदारी से एक वाद सक्षम सिविल न्यायलय में दाखिल किया। पीडि़त ने यह भी दर्शाया कि वह दिल्ली में रहता है जिस कारण उक्त लोगों ने मंदिर के आंशिक भाग को ध्वस्त कर दिया। ८ जून २०२३ को नगर मजिस्टे्रट को प्रार्थना पत्र देकर अवैध अतिक्रमण रोकने की मांग की थी। जिस पर नगर मजिस्टे्रट ने शहर कोतवाली को हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने का आदेश दिया था। उसके बावजूद भी विपक्षीगण आज भी मंदिर के भवन को क्षतिग्रस्त कर रहे है। जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। ऐसी स्थिति में नगर मजिस्टे्रट द्वारा दिये गये आदेश पारित कर अवैध निर्माण को रोका जाये। दिये गये ज्ञापन पर मयंक जैन, कन्हैया लाल जैन आदि के नाम शामिल है। जिस पर डीएम ने पुलिस को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिये। वहीं नगर मजिस्टे्रट ने शहर कोतवाल को स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि मंदिर परिसर में किसी प्रकार की तोडफ़ोड़ न की जाये और न ही किसी प्रकार का अवैध कब्जा किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *