भ्रष्टाचार में लिप्त दरोगा नितिन की सेवा समाप्ति की सीएम से मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खनन माफिया को संरक्षण देने वाले नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा के खिलाफ पीडि़त ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। जिसका संज्ञान लेकर संयुक्त सचिव ने पुलिस महानिदेशक को कार्यवाही करने को कहा। ग्राम उखरा निवासी शिवओम दीक्षित ने 24 मई को मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। जिसमें दर्शाया कि नवाबगंज क्षेत्र में खनन माफियाओं को संरक्षण ेदेने वाले दरोगा नितिन यादव जबरियन उससे 60 हजार रुपये वसूल लिये। जिसे वापस दिलाया जाये व शासन की छवि कर रहे है। इसलिए इनकी सेवा समाप्ति कर कार्यवाही की जाये। शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव के विनोद थाना नवाबगंज में तैनात दरोगा नितिन यादव के साथ बैठक खनन माफियाओं को संरक्षण दे रहे है और संबंधित जांच और विवेचनाओं में भी दलाली का कार्य कराते है। सीधे-साधे लोगों को जालसाजी आदि में ठगी का कार्य करवाते है। 2 फरवरी 2021 को दरोगा ने अपने मोबाइल से फोन करके मुझे थाने बुलाया और हवालात में बंद कर दिया। जब कारण पूछा तो मुझे गंदी-गंदी गालिया दी और लात-घूसों से मारपीट कर पुन: हवालात में बंद कर दिया और दो दिन तक हवालात में रखा और रंगदारी के रुप में 60 हजार रुपये जबरदस्ती विनोद ने दरोगा को दिलवाये। इस दौरान कहा कि तेरा मादक पदार्थ में चालान कर दंूंगा। काफी गिड़गिड़ाने पर हिदायत देकर छोड़ दिया और कहा कि कहीं शिकायत की तो जेल में डाल दूंगा जिंदगी भर सड़ता रहेगा। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की तो सीओ मोहम्मदाबाद को जांच की गई। आरोपी दरोगा ने सांठगांठ का विवेचना स्पंच कर दी। पैसे के लेन-देन की रिकार्डिंग की सीडी बनाकर सीओ मोहम्मदाबाद को दी, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। शिकायतकर्ता का कहना है कि दरोगा पर कई संगीन मुकदमे में एफआईआर के आदेश दिये जा चुके है। वर्तमान समय में मऊदरवाजा चौकी बघार पर तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *