फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने कलेक्टे्रट पहुंचकर अत्याधिक सर्दी एवं शीतलहर कारण विद्यालय के समय में परिवर्तन करने की मांग को लेकर ंएसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महामंत्री डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ कलेक्टे्रट पहुंचे और जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि अत्याधिक सर्दी व शीतलहर के कारण छात्र-छात्राओं को प्रात: विद्यालय आने में असुविधा हो रही है। छात्र-छात्राओं के पास सर्दी से बचाव हेतु ऊनी वस्त्र भी पर्याप्त नहीं होते, जिस कारण छात्र-छात्रायें सर्दी व शीतलहर की चपेट में आकर गंभीर बीमार हो सकते है। पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के हित में विद्यालय का समय 10:30 बजे से 3 बजे विद्यालय संचालन करने की मांग की है। इस दौरान डा0 बृजभूषण सिंह, योगेश सिंह, गिरिजा शंकर, विनीत चौहान, डा0 अनिल मिश्रा, डा0 राघवेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।