फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम सिनइया नगला के ग्रामीणों ने भू-माफियाओं द्वारा वृक्षारोपण के लिए दिये गये जमीन के पट्टे की जमीन को कब्जा कर लिये जाने की शिकायती की और कब्जा छुड़वाने की मांग जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर की।
दिये गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने दर्शाया कि पीडि़त दलित वर्ग के लोग है। उन्हे वृक्षारोपण के लिए पट्टे में जमीन दी गई थी। मुश्किल से जमीन को ठीक कर पाये। तो पट्टा प्राप्त भूमि कब्जे में कर ली और अवैध रुप से उस पर कंडे पथवा दिये। ग्रामीणों ने कई बार वृक्षारोपण भी करवाया, लेकिन ग्रामीणों द्वारा वर्ष उजाड़ दिया जाता रहा। ग्रामीणों ने कहा कि यही जमीन उनके पालन पोषण का सहारा है। दबंग उस पर खड़ी फसल नहीं काटने दे रहे है। ग्रामीणों ने कार्यवाही करने और फसल काटने की अनुमति देने की मांग की है। दिये गये ज्ञापन पर ग्राम सवितापुर, बिहारीपुर के ग्रामीणों में हरिराम, सतीश चन्द्र, रामसेवक सहित दर्जनों नाम शामिल है।