Headlines

विभाग 08 अप्रैल तक चिन्हित कर लाभार्थियों को योजनाओं का दिलाये लाभ

डीएम ने जीरे पावर्टी अभियान के संदर्भ में ली बैठक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित परिवारों को समस्त जन कल्याणकारी एवं व्यक्तिगत लाभार्थी योजना से संबंधित विभागों द्वारा आच्छादित किये जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि जनपद में जीरो पावर्टी में कुल 11597 परिवार चिन्हित है, हर ग्राम पंचायत में 25 परिवार चिन्हित है, जीरो पावर्टी से संबंधित सभी विभाग इनमें से अपनी अपनी योजनाओं के लाभार्थियों को 08 अप्रैल तक चिन्हित कर उन्हे योजनाओं का लाभ प्रदान करे, इनकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन जिला पंचायती राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं। बैठक में डीएफओ, डीडीओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, बीएसए व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *