Headlines

उप निदेशक ने डॉ0 रामकृष्ण राजपूत के संग्रहालय के डिजिटलीकरण पर दिया जोर

नीमकरोरी धाम व संकिसा का किया भ्रमण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय अभिलेखागार के उपनिदेशक डॉ0 संजय गर्ग ने शनिवार को जनपद का दौरा किया और इतिहासविद डॉ0 रामकृष्ण राजपूत के संग्रहालय का भ्रमण किया। संग्रहालय में मौजूद दुर्लभ वस्तुओं और ऐतिहासिक दस्तावेजों ने डॉ0 गर्ग को अत्यंत प्रभावित किया। इसके अलावा उन्होंने नीम करौली धाम और संकिसा का भी दौरा किया। डॉ0 राजपूत के साथ बैठक में डॉ0 गर्ग ने पांडुलिपियों के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दस्तावेज राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं और इनका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने संग्रहालय को और अधिक व्यवस्थित करने और आधुनिक तरीकों से संरक्षित करने पर जोर दिया। डॉ0 गर्ग ने सुझाव देते हुए कहा कि संग्रहालय में मौजूद दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके और संरक्षित किया जा सके। संग्रहालय में एक आधुनिक म्यूजियम गैलरी बनाई जानी चाहिए। जहां इन दुर्लभ वस्तुओं और दस्तावेजों को प्रदर्शित किया जा सके। डॉ0 गर्ग ने पांचाल शोध एवं विकास परिषद् के संयुक्त सचिव भूपेंद्र प्रताप सिंह और मोहम्मद आकिब खां से भी मुलाकात की। उन्होंने जिले के इतिहास और संस्कृति के संरक्षण के लिए परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में और अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया।

नेशनल म्यूजियम की टीम ने संग्रहालय का किया गहन निरीक्षण

फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय संग्रहालय के महानिदेशक डॉ0 बीआर मणि के निर्देश पर नेशनल म्यूजियम की एक टीम ने जिले के प्रख्यात इतिहासविद डॉ0 रामकृष्ण राजपूत के निजी संग्रहालय का भ्रमण किया। नेशनल म्यूजियम सहायक क्यूरेटर योगेश मल्लीनाथपुर ने डॉ0 राजपूत के संग्रह में मौजूद प्राचीन सिक्कों, हस्तलिपियों और विभिन्न कलाकृतियों का गहन निरीक्षण किया। इनमें से कई वस्तुएं ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विशेषज्ञों ने संग्रह में मौजूद दुर्लभ वस्तुओं और ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रशंसा की। नेशनल म्यूजियम की टीम ने डॉ0 राजपूत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वे इस संग्रह को वैज्ञानिक तरीके से संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। साथ ही वे इस संग्रह को जनता के लिए प्रदर्शित करने की भी योजना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *