फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री राधाबल्लभ धर्मार्थ सेवा समिति में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्तम दिवस में कथा व्यास साध्वी आर्या पंडित ने बड़े भाव से गोपी गीत को श्रवण कराया। बैठे हुए समस्त श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो गए। साथ में मीरा चरित्र का श्रवण पान कराते हुए बताया मीरा ने प्रभु प्रेम को अपने हृदय में प्रकट कर प्रेम के रूप में जगत को दर्शन कराया और बताया भगवान से मिलाने का कार्य एक मीरा जैसी संत भक्त ही करा सकती है और सुदामा चरित्र की कथा का श्रवण पान कराया। उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र श्री कृष्ण से मिलने द्वारिका पहुंचे। जब वह द्वारिका पहुंचे तो वहां पर खड़े हुए द्वारपाल ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि वह भगवान श्री कृष्ण के मित्र हैं जब द्वारपाल ने जाकर प्रभु को बताया कि आपके मित्र सुदामा आपसे मिलने आए हैं। इतना सुनते ही भगवान दौड़े दौड़े बाहर महल के आए और सुदामा को सीधे अपने हृदय से लगा लिया। दोनों की मित्रता को देखकर वहां पर खड़े सभी अचंभित हो गए और भगवान श्री कृष्णा सुदामा को अपने राज सिंहासन पर ले जाकर बिठाया। कहते हैं कि जब भी भक्तों पर विपदा आती है प्रभु उनका तारण करने अवश्य आते हैं। बताया मित्रता करनी है तो भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी जैसी करो। इसी के साथ बड़े ही धूमधाम से होली महोत्सव को मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन एकत्रित रहे। कथा विराम होने के पश्चात कथा व्यास साध्वी आर्या पंडित का भव्य फूलों से कई मीटर तक स्वागत किया गया। प्रीती तिवारी ने साध्वी आर्या पंडित का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण एवं महिलायें मौजूद रही।