फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ कोतवाली के निकट कानपुर रोड पर खाटू श्याम बाबा का जागरण धूमधाम के साथ हुआ। भव्य सजावट के बीच बाबा की झांकी सजायी गई तो जैसे पाण्डाल बोलने लगा। इस मौके पर बाहर से आये हुए कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियां दी। जिससे सारा वातावरण भक्तिभाव से भर गया।
कलाकारों में सोनम सक्सेना पीलीभीत, नीरज निराला मैनपुरी, संदीप वर्मा कानपुर के भजनों पर देर रात तक भक्तजन झूमते रहे। इस मौके पर अवगत कराया गया कि राजस्थान के सीकर स्थित श्याम बाबा के भव्य दर्शन के लिए देर भर से श्रद्धालु पहुंचते है। सुबह ५ बजे तक भजन कीर्तन का क्रम चलता रहा। कलाकारों को स्मृति चिन्ह व भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतोष गुप्ता, विवेक गुप्ता, सागर कश्यप, दीपक कश्यप, राहुल राठौर, विकास गुप्ता राजेश, गौरव सक्सेना, आशुतोष वर्मा, शिवम मिश्रा, शिवा बाथम, अंकित बाथम, सौरव राजपूत, विशाल गुप्ता, ऋषभ राजपूत, रजत, विकास बाथम आदि मौजूद रहे।