फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दिवंगत मां के नाम दर्ज जमीन पर दबंग खेती नहीं करने दे रहे है। इस बात को लेकर पीडि़त जिला मुख्यालय पर पहुंच धरने पर बैठ गये है जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र सौंपकर दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। पीडि़तों ने आरोप लगाया कि लेखपाल और पुलिस भी दबंगों की ही सहायता कर रहे है। जिससे और अपराधियों के हौसले बुलंद है।
दिये गये शिकायती पत्र में पीडि़त रोहित कुमार पुत्र रामदास निवासी कुबेरपुर जुन्नारदार ने दर्शाया कि उनकी स्व0 मां कलावती के नाम खाता संख्या 226 पर जमीन अंकित है। जिस पर पीडि़त कृषि कार्य करता है। गांव के दबंग आनन्द प्रकाश, ओमप्रकाश पुत्रगण स्व0 बाबूराम, आदर्श उर्फ संतोष पुत्र चन्द्रप्रकाश, अंशू उर्फ आकाश पुत्र अरविन्द जमीन पर फसल नहीं बोने देते है। पुलिस भी दबंगों का साथ देती है और लेखपाल भी पीडि़त की मदद नहीं करते। कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं हुआ। समस्या के निदान की मांग को लेकर पीडि़त मुख्यालय पर धरने पर बैठ गया। पीडि़त के साथ में रामदास, लवकुश सिंह भी मौजूद रहे।
