फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा अस्पताल रोड स्थित सपना मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। मेडिकल संचालक द्वारा नियमित विक्रय अभिलेख जारी नहीं किया जा रहा था। संदिग्ध के आधार पर 2 दवाओं के नमूने एकत्र किए गए। इसके पश्चात श्री गणेश मेडिकल स्टोर तलैया लेन स्थित का आईजीआरएस की शिकायत पर औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर मरीज और उसके परिवार के लिए नियमित रूप से बिक्री बिल तैयार नहीं किया जाना पाया गया। जहाँ पर औषधि नियमावली 1945 के नियम 65 का उल्लंघन पाया गया और 2 नमूने एकत्र किए गए हैं। इसके बाद जय श्री बालाजी मेडिकल स्टोर खटकपुरा सिद्दीकी का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर संचालक द्वारा विक्रय बीजक निर्गत नहीं किया जा रहा था। मौके पर 1 संदिग्ध औषधीय के नमूने संकलित किए गए। भरे गए नमूने को राजकीय प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश लखनऊ जांच एवं प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। निरीक्षण किए गए तीनों प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। फर्म संचालक द्वारा विक्रय बीजक निर्गत न करने हेतु 7 दिवस का समय देते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
डीआई ने तीन मेडिकल स्टोरों का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां
