फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जनपद में कार्य कर रहे फार्मासिस्ट डिप्लोमा धारकों को ग्रेड 4600 रुपये का स्थापन वेतन मान प्रदान किया जाये। कार्यरत समकक्षीय पदों के आधार पर चीफ फार्मासिस्ट का वेतन मान 15600-39100 गे्रड पर वेतन मान प्रदान किया जाये। प्रभारी फार्मेसी अधिकारी गे्रड 6600 का वेतन मान व ग्रेड 7600 रुपये का वेतन मान व गे्रड 8700 रुपये का वेतन मान प्रदान किया जाये। एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मासिस्टों को प्रदान किये जाने वाला भत्ता 75 रुपये के स्थान पर 750 रुपये प्रति माह निर्धारित किया जाये। विशिष्ठ कार्य अधिकारी फार्मेसी का पद नाम बदलकर निदेशक फार्मेसी किया जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर चक्र सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह, आशीष शुक्ला, प्रमोद दीक्षित व अन्य फार्मासिस्ट मौजूद रहे।