पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल के मालकिन की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना स्थल से 5 खोखा बरामद हुआ है. सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपियों की पहचान करने और उनकी धर पकड़ के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है.
बिहार से क्राइम की एक और बड़ी घटना सामने आई है. अब राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोलियों से भून डाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल के संचालिका की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से 5 खोखा बरामद हुआ है. अस्पताल के केबिन में संचालिका का शव खून से लथपथ मिला. घटना स्थल पर सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस जांच के पहुंची है.
अगमकुआं के थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात अपराधियों ने नर्सिंग होम में घुसकर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें इलाज के दौरान पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरभि राज को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नर्सिंग होम की संचालिका को 5 से 6 गोलियां मारी गई हैं. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह घटना अगमकुआं थानाक्षेत्र के धनुकी मोड़ स्थित एशियन हॉस्पिटल में हुई है.