Headlines

साध समाज द्वारा अध्यात्मिक ज्ञान की हुई चर्चा

महिलाओं व बच्चों ने संगत में लिया भाग, हुआ भण्डारा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदवाड़ा स्थित साधान चौकी में अखिल भारतीय साध समाज के चल रहे साध संगत व भंडारा में दिल्ली, मुम्बई, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में आये साध संगत में भाग लिया। समाज में संगठन व भाईचारा, साधना, जप करना, सत्नाम अवगत, सत्य को जानो, सबका मालिक एक है, चलते-फिरते, उठते-बैठते मालिक का नाम, मानव सेवा, सभी से प्रेम, सुख-दुख में उठना बैठना, पवित्रता का जीवन जीना, अच्छे कर्म करो आदि स्लोगन के साथ सभी ने सत्संग में भाग लिया। महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने परम्परा कायम रखने के लिए संगत में पहुंचकर सत्संग में भाग लिया। भण्डारा का अर्थ की समाज में सभी साध बन्धुओं का मेला, दर्शन आपकी परम्परागत अध्यात्मिक जीवन जीने की सीख देना, मालिक का नाम जपना, अच्छे कर्म करना, समाज की परम्परा से सद्गुरु की वाणी सबद के माध्यम से सत्नाम अमूल्य वाणी से अवगत कराया। अच्छे कर्म हो तो मालिक की कृपा बरसती है। कर्मों के फल से ही मानव की जीवन सुखमय बनता है, नहीं तो उनके ही अपने कर्मों के फलों से सुख-दुख भोगने पड़ते है। ज्ञान की चर्चा साध समाज चौकी में सम्पन्न हुई। द्वितीय पार्टी दोमफरीद, शम्भू, नौजवान पार्टी विद समूह में बैठकर समाज में धार्मिक मुखिया के माध्यम से मानव जीवन के उद्देश्यों पर चिंतन मनन किया। महिलाओं एवं बच्चों, माता-पिता एवं समाज के द्वारा बच्चों को धार्मिक संस्कार दिये और बच्चों को उपहार दिये गये। स्वच्छता, पवित्रता, शिक्षा एवं देश भक्ति के द्वारा अच्छे नागरिक एवं संस्कार समाज में साध समाज ने अपने पूर्वजों के सांस्कार दिये। मध्य रात्रि तक ज्ञान की चर्चा हुई। एसएन साध ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया। डा0 रजनी सरीन व राकेश साध, चमकेश साध ने दवाईया व पौष्टिक आहार वितरित किया। इस मौके पर राजकुमार साध, रवि साध, आकाश साध, राहुल साध, निर्दोश साध, अशोक साध, दीपक साध, सुमित साध, संदीप, दिलीप, अमर साध, सुबोध साध, केशव भान साध, फूलचन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *