कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर में अतीक मिष्ठान भंडार के नाम से शेखपुर दरगाह के पास दुकान है। दुकानदार खालिद हलवाई ने बताया रविवार शाम को सरैया निवासी तीन-चार लोग दुकान पर पहुंचे और लड्डू के रेट के बारे में जानकारी ली। दुकानदार ने बताया कि डेढ़ सौ रुपए किलो हैं। जिस पर लड्डू लेने के लिए गए लोगों ने कहा कि मेला में 100 रुपये किलो बिक रहे हैं। जिस पर दुकानदार ने कहा कि वह मेरा लड्डू नहीं है और इसमें मेरा परता नहीं आएगा। लड्डू ले रहे हैं युवक ने दुकानदार से स्कैनर मांगा और 100 के हिसाब से पेमेंट करने के लिए तैयार हुआ। जब दुकानदार ने कहा की मैं इस भाव नहीं दे पाऊंगा। इसी बात को लेकर लड्डू ले रहे युवक ने दुकानदार के मुंह पर स्कैनर फेंककर मारा। जिस पर उसने कहा कि तुम बदतमीजी क्यों दे रहे हो। इसी बात को लेकर गाली-गलौज होने लगी तथा लड्डू लेने आए युवकों ने अपने आठ-दस साथियों को बुलाया तथा दुकानदार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उसके घर में घुसकर और गोलक में रखे पूरे दिन की मेला की दुकानदारी के लगभग सवा लाख रुपए लूट लिए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। खालिद ने बताया लगभग दस बारह लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसआई गंगा प्रसाद अपनी टीम के साथ में पहुंचे और जाँच पड़ताल की।