फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगें रखीं कि फतेहगढ़ स्थित शव विच्छेदन ग्रह (पोस्टमार्टम हाउस) में जिलाधिकारी व सीएमओ के मोबाइल नंबर लिखे जाएं, जिससे अधिकारियों से चौकीदार, स्वीपर की शिकायत की जा सके। शव का पोस्टमार्टम करवाने के नाम एक हजार रुपए से आठ सौ रुपए की मांग की जाती है और शव को रात में रखवाने के नाम पर आठ सौ रुपए की मांग की जाती। डॉक्टर कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए, डे-वाई-डे डॉक्टरों की ड्यूटी लगती है उसके बाद भी सभी पोस्टमार्टम डा0 सुमित शाक्य करते है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तीन सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए में बेची जाती है आदि मांगें शामिल हैं। पदाधिकारियों ने कहा की यह अवैध वसूली रोकी जाये, अन्यथा भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर आदेश सिंह, गोविंद, संदीप कुमार, शिवनाथ , देवेंद्र कुमार, सुमित सिंह, पवन कुमार, राजेश कुमार मौजूद रहे।