फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने जिला बदर आरोपी को मुखबिर की सूचना पर तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर गुण्डा एक्ट सहित तीन मुकदमे दर्ज है।
थाना जहानगंज के उपनिरीक्षक कपिल कुमार कुशवाहा ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर जिला बदर आरोपी श्रीकृष्ण पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी भडौसा थाना जहानगंज को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक का चालान कर दिया।