जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सचिव नरेश यादव बने

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम बीते दिन देर रात तक आने के बाद विजयी अधिवक्ताओं मे खुशी का माहौल दिखा। लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाकर बधाई दी। एल्डर्स कमेटी द्वारा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मीडिया प्रभारी राजीव बाजपेयी ने चुनाव परिणाम की जानकारी दी। ९५० मत में ७८४ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के विजयी अधिवक्ता जवाहर सिंह गंगवार को सर्वाधिक २९९ मत मिले, जबकि दूसरे उम्मीदवार शशीभूषण दीक्षित २७९ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं जागेश्वर प्रसाद कुशवाह को मात्र २०१ मतों पर संतोष करना पड़ा।वह तीसरे स्थान पर रहे। सचिव पद के लिए ३५६ मत पाकर नरेश यादव विजयी हुये। दूसरे स्थान पर श्यामवीर सिंह सोमवंशी १२२ मत पाकर रहे। तीसरे स्थान पर अनुज मिश्रा को ११५ मत मिले। चौथे स्थान पर रवीश द्विवेदी को १०३ मत मिले, जबकि कृष्ण मुरारी सिंह मात्र ३१ मत प्राप्त कर पाये। वहीं रनधीर सिंह यादव मात्र ४ मत मिले। मुदित मिश्रा को कोई मत नहीं मिला। सात प्रत्याशी सचिव पद के लिए चुनाव मैदान में थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जीते सुरेंद्र कुमार राणा को ३२६ मत मिले, दूसरे नंबर पर आशीष सक्सेना को २३० मत मिले, वहीं अनिल कुमार १६९ मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गौतम सिंह वर्मा को ४४६ मत मिले। उन्हें विजयी घोषित किया गया। वहीं दूसरे कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिखर सक्सेना २९५ मत पाकर विजयी घोषित हुए। विशाल छावड़ा को मात्र १३ मत ही मिले। संयुक्त सचिव पद के लिए ३१५ मत पाकर बृजेश कुमार जीते। वहीं दूसरे संयुक्त सचिव पियूष दुबे २९८ मत पाकर विजयी हुए। जयदीप सिंह यादव को मात्र २०९ मत मिले, वह तृतीय स्थान पर रहे। अखिलेश प्रताप सिंह को १०६ मत मिले। वह चौथे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव महिला पद पर रंजना कश्यप को ४१२ मत मिले। वह विजयी घोषित हुयीं। उनकी प्रतिद्वंदी गजाला तबस्सुम को मात्र ३०६ मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए २१० मत पाकर ऋषभ कुमार विजयी हुए। वहीं दूसरे नंबर पर प्रेम कुमार मिश्रा को २०६ प्राप्त हुए। वहीं सुभाष सोमवंशी १६१ मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। आशुतोष कुमार जाटव को मात्र १४७ मत मिले, वह चौथे स्थान पर रहे। कनिष्ठ सदस्य पद के लिए पुष्पेंद्र यादव को ३१७ मत पाकर विजयी हुए। शिवेंद्र मिश्रा २७६ मत पाकर विजयी हुए, शिवम मोहन कटियार २६७ मत पाकर विजयी हुए। शमीम खां २५६ मत पाकर विजयी हुए। कनिष्ठ पद के लिए दस अधिवक्ता मैदान में थे। जिसमें चार अधिवक्ताओं ने जीत हासिल की। २३४ मत पाकर अजय कुमार पांचवें स्थान पर रहे। २१७ मत पाकर अभिषेक गुप्ता छठे स्थान पर रहे। २०३ मत पाकर जितेंद्र सिंह ने सातवां स्थान प्राप्त किया। विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ने १५२ मत पाकर आठवां स्थान प्राप्त किया। नीरज कुमार ने १३९ मत पाकर नवां स्थान प्राप्त किया। अमरवीर सोलंकी १३७ मत पाकर १०वां स्थान मिला।
सभी विजयी अधिवक्ताओं का कचहरी प्रांगण में फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। समर्थकों ने अपने-अपने जीते हुए प्रत्याशियों को माला पहनाकर बधाई दी और मिठाई खिलायी। एल्डर्स कमेटी ने बताया कि सभी लोगों की सहमति पर अगले शपथ ग्रहण की तारीख तय की जायेगी। इस मौके पर कचहरी परिसर में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएसन सभागार पहुंचकर जीते हुए अधिवक्ताओं को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *