Headlines

जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जिला जज ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को दिलायी शपथ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बार एसोसिएशन के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। नव नियुक्त पदाधिकारियों पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज विनय कुमार सिंह ने की। बाद में भोज का आयोजन किया गया।
बीते दिन बार एसोसिएशन के सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर शशिभूषण दीक्षित, सचिव पद पर कुंवर सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनूप सिंह शाक्य, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर बृजेश सिंह राठौर, अरविन्द कुमार वर्मा, सलीम राजा, संयुक्त सचिव सचेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष के पद पर विनीत कटियार विजयी हुये थे। जबकि निर्विरोध संयुक्त सचिव महिला प्रियंका अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष महिला रंजना, कार्यकारणी सदस्य वरिष्ठ बृजेश शर्मा, सुभाष चन्द्र सोमवंशी, मो0 अलीम, शाहजाद अली व कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ संदीप कुमार, शिव प्रताप सिंह, देवर्षि राजपूत, अभिषेक वर्मा, आशीष गुप्ता, विरमा राजपूत, सोनी बौद्ध निर्वाचित हुए थे। विजयी पदाधिकारियों का आज शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिला जज विनय कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य विजयी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिला जज ने विजयी अधिवक्ताओं को शुभकामनायें दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ अधिवक्ता वकालत के पेशे को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। नव नियुक्त अध्यक्ष तथा सचिव से ऐसे अधिवक्ताओं को चिंहित करने की बात कही। नव नियुक्त सचिव कुंवर सिंह यादव ने कहा कि पुलिस वकीलों को अनायास परेशान नहीं करेगी। यदि किसी अधिवक्ता पर मुकदमा आदि दर्ज होता है, तो जिला जज के सहयोग से एल्डर्स कमेटी जांच करेगी। जांच के बाद जो भी कार्यवाही अधिवक्ता पर बनेगी वह की जायेगी। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रदीप सिंह ने भी संबोधित किया। वहीं पूर्व सचिव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बार एसोसिएशन में दुकानों आदि का निर्माण कराया। जिससे बार एसोसिएशन के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। अंत में भोज का आयोजन किया गया। संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि को राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ0पी0 सिंह एडवोकेट, महेश यादव एडवोकेट, राजेश तिवारी एडवोकेट, के.के. श्रीवास्तव एडवोकेट, योगेश दुबे एडवोकेट, सोनू दुबे एडवोकेट, वीरेंद्र पाठक एडवोकेट, नरेश सिंह यादव एडवोकेट, अरुण सोमवंशी एडवोकेट, मनोज कुमार कटियार एडवोकेट, मनोज पटेल एडवोकेट, अखिलेश श्रीवास्तव एडवोकेट, मुन्ना यादव एडवोकेट, सुधांशु अंबेडकर एडवोकेट, मोहम्मद अलीम एडवोकेट, शहजाद अली एडवोकेट, मूलचंद राजपूत एडवोकेट, कुंवर सिंह सिसोदिया एडवोकेट, शिशुपाल सिंह यादव एडवोकेट, समीम खान एडवोकेट, राजेश पाठक एडवोकेट, अभिषेक वर्मा एडवोकेट, कल्पेंद्र कुमार एडवोकेट, जगन्नाथ सिंह एडवोकेट, शिवेंद्र मोहन मिश्रा एडवोकेट, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, ललित राजपूत एडवोकेट, हिमांशु यादव आदि अधिवक्ता व पत्रकार चंद्रशेखर कटियार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *