औषधियों के क्रय विक्रय पर लगायी रोक, कारण बताओ नोटिस जारी
फार्मासिस्ट भी नहीं मिला, बिना उचित लेबिल के भंडारित पायी गयीं दवायें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने नागलदीना फतेहगढ़ स्थित अभय मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध औषधीय के क्रय विक्रय अभिलेख तलब किये। विक्रय बीजक तैयार नहीं था। प्रेस्क्रिपशन की दवाओं का रजिस्टर तैयार नहीं पाया गया व अन्य कमियाँ पाई गयीं। इसके बाद नागलदीना भोलेपुर फतेहगढ़ स्थित दुबे मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। जहां पर प्रोप्राइटर व फार्मसिस्ट दोनों ही अनुपस्थित पाए गये। फर्म पर कंपिटेंट व्यक्ति की अनुपस्थिति में विशाल द्वारा औषधियों का विक्रय बिना बीजक जारी किये बिक्री की जा रही था। फर्म के अंदर कालातीत औषधियां बिना उचित लेबिल के भंडारित पाई गयीं। फर्म पर कमियों के निस्तारण हेतु कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है एवं फर्म पर औषधि नियमावली 1940 की धारा 22(1)(डी) के अंतर्गत औषधीय के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। साथ ही चेतावनी दी कि फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में औषधीय का विक्रय न किया जाए। कालातीत दवाइयों का निस्तारण नियमानुसार करें अन्यथा की दशा में विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी।