75 योजनाओं की समीक्षा में जनपद की रैंक आयी खराब, डीएम ने जतायी नाराजगी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में 28 विभागों की 75 योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा में चिकित्सा विभाग की 108 एम्बुलेन्स सेवा की रैंक 71 व 102 एम्बुलेंस सेवा की 57 रैंक आई। डीएम ने सीएमओ0 को स्वयं मॉनिटरिंग करने व रैंक क्यो खराब हुई व खराब होने पर क्या कार्यवाही हुई से अवगत कराने के निर्देश दिए। समाज कल्याण की राष्ट्रीय पारवारिक लाभ योजना की रैंक 36, राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना की रैंक 56, पंचायती राज विभाग की 15 वित्त आयोग की स्थिति खराब पाई गई। कृषि विभाग की पीएम कुसुम योजना की रैंक 58, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रैंक 68, डेएन आरएलएम की रैंक 42, ओडीओपी की रैंक 75 व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 75, पीडब्ल्यूडी की रैंक 67, विद्युत विभाग की रैंक 62 पाई गई। डीएम ने जहां-जहां ट्रांसफार्मर खुले में रखे है उनके आसपास जाली लगवाने, तारो को टाइट कराने व त्योहारों पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *