फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण के दौरान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधे रौपे गये। जनपद न्यायाधीश तृतीय विनय कुमार, अपर जिला जज प्रथम शैली राय, अभिनितम उपाध्याय, शैलेन्द्र सचान, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी घनश्याम शुक्ला एवं जिला वन अधिकारी ने वृक्षारोपण किया।
जनपद न्यायाधीश द्वारा वृक्षारोपण के बाद संदेश दिया गया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। जिसके बिना जीवन की कल्पना करना असम्भव है। उन्होने कहा कि एक वृक्ष मां के नाम मुहिम के तहत अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये एवं उसका संरक्षण तथा देखभाल भी करें, ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ो को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण प्रदान किया जा सकें। जनपद न्यायाधीश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के डीएफओ रेंजर एवं वन दरोगा न्यायालय कर्मचारीगण, कोर्ट मैनेजर मोहम्मद आरिफ खां, केन्दीय नाजिर मोहम्मद एच0ए0 सैफी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक राम सिंह मौर्या उपस्थित रहे।