फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर प्रभारी मौलाना इरफान उल-हक कादरी द्वारा १९ अक्टूबर को अमृतपुर की विधानसभा के ब्लाक नवाबगंज में ग्राम हईपुर बेग में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने व समाजवादी विचारधारा को जोडऩे हेतु जन जागरण कार्यक्रम के तहत रात्रि प्रवास कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि पूरे जनपद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता १९ अक्टूबर को हईपुर में पहुंचकर रात्रि प्रवास कार्यक्रम में भाग लेंगे और समाजवादी विचारधारा की चर्चा की जायेगी। जिसमें संगठन स्तर के पदाधिकारी व छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेंगे। प्रदेश सचिव व अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र सिंह यादव को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है। अमृतपुर विधानसभा के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गौर गांव स्तर पर जन सम्पर्क कर लोगों को आमंत्रित कर रहे है। भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जिला महासचिव इलियास मंसूरी व जनपद के नेताओं को दी गई है। रात्रि प्रवास के दौरान जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव, महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अरविन्द कश्यप के अलावा बूथ अध्यक्ष अरविन्द, गोपेन्द्र यादव मौजूद रहेंगे।