फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन पर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट के गिरिजा शंकर द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी समग्र शिक्षा का आयोजन हुआ। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से लगभग ७२ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया। विजेता छात्रों ने एक जूनियर तथा एक सीनियर वर्ग के छात्र अथवा छात्रा द्वारा मॉडल का प्रदर्शन किया जाना था। सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं में लगभग 30 छात्रों ने तथा जूनियर वर्ग के लगभग 42 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में चयनित प्रतिभागियों को मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा। चयनित किए जाने वाले छात्र-छात्राओं में प्रत्येक वर्ग से प्रथम द्वितीय तथा तृतीय अग्रसारित किए जाने हैं। प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर जीआईसी फर्रुखाबाद, द्वितीय स्थान पर एमआईसी फतेहगढ़, तृतीय स्थान पर रामदर्शनी इंटर कॉलेज भटासा के छात्र रहे। जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर, द्वितीय स्थान पर जीआईसी फर्रुखाबाद, तृतीय स्थान पर माता चंद्रावती इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद के छात्र रहे। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर चयनित छात्र को 4000 रुपए द्वितीय को 3000 रूपये, तृतीय को 2000 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार को प्रति छात्र को पांच 500 का पुरस्कार दिया जाएगा जो धनराशि छात्र के सीधे खाते में ट्रांसफर की जाएगी। अतिरिक्त पांच पांच जूनियर तथा सीनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। निर्णायक की भूमिका जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई के प्रवक्ता योगेंद्र कुमार तथा प्रभा, जीआईसी फर्रुखाबाद के प्रवक्ता सुधीर कुमार मिश्रा तथा म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के रसायन विज्ञान प्रवक्ता मयंक रस्तोगी रहे। लेखा अनुभाग में एम आई सी के गणित प्रवक्ता अरविंद कुमार, शिक्षक विश्व प्रकाश, प्रबल प्रताप सिंह, निरुक्त कुमार मिश्रा व शिवेंद्र रहे। प्रदर्शनी के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य लेफ्ट0 गिरिजा शंकर द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए किया गया।