मोहम्मदाबाद समृद्धि न्यूज। थाना दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने समस्याएं सुनी अलावलपुर निवासी अमितेश ने बताया की गांव के दबंग लोग उसके खेत पर कब्जा किए हैं जबकि कोर्ट से वो मुकदमा जीत चुका है जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी व लेखपाल से निस्तारण के लिया कहा । बही जाजपुर गोवा निवासी आदित्य नारायण ने बताया की उसकी डेढ़ बीघा जमीन पर गांव के ही लोग ट्रैक्टर व ट्राली कड़ी कर कब्जा किए हे वो 8 माह से परेशान हैं जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक से जमीन को कब्जा मुक्त करवाने का आदेश दिया ।करथिया निवासी प्रेमचंद्र के 4 बीघा खेत पर गांव के ही लोग कब्जा किए हैं जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए कुल 7 प्रार्थना पत्र आए
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपराध रजिस्टर , टॉप टेन अपराधी रजिस्टर , महिला उत्पीडन ,भूमि विवाद , एससी एसटी एक्ट रजिस्टर , गुमसुदगी रजिस्टर , व उपस्थिति रजिस्टर चेक किया