फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के संचालन हेतु जगह के निर्धारण व बजट की मांग हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने पर व केंद्र में स्टाफ की उपलब्धता पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी व कमेटी द्वारा जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र को मूकबधिर विद्यालय में संचालित करने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0डी0ओ0 व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।