फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देव सिंह यादव ने आवास विकास लोहिया प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। उन्होंने अपने साथियों के साथ माल्यार्पण करने के दौरान बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाना है और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताने के लिए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बढ़-चढक़र भाग लेगा और कार्यक्रमों में गाना बजाना कर समां बांधेगा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में इस बार कमेटी में ऐसे लोग जोड़े गये है जो मंचों पर अपनी प्रस्तुति देते है और साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में उनकी आस्था है। इस मौके पर बेंचेलाल यादव, नन्हे प्रधान, अवधेश सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह, देशराज, विनोद कुमार, राहुल कुमार, प्रेमपाल, इमरान खां, प्रदीप कुमार कठेरिया, अशफाक मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।