फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री डॉ0 वीके सिंह ने जनपद में ध्रुव शुक्ला को तीन वर्ष के लिए जिला सचिव पद पर नियुक्त करते हुए जिला कार्यसमिति का गठन करने का निर्देश दिया। मेला राम नगरिया में स्वदेशी खेल/भारतीय विधाओं का आयोजन 5 फरवरी को हुआ था। जिसमें पब्लिक पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक आयोजित कराने में धु्रव शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धु्रव शुक्ला की सक्रियता से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव एके सक्सेना की संस्तुति पर जनरल सेके्रट्री वीके सिंह ने उन्हें फर्रुखाबाद का जिला सचिव नियुक्त किया। बताते चलें कि धु्रव शुक्ला उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल के पुत्र हैं और सीपीवीएन कायमगंज में इंटर के छात्र हैं।
शिक्षक का पुत्र बना आर्म रेसलिंग एसो0 का जिला सचिव
