१३ खिलाड़ी १० से १२ फरवरी तक प्रतियोगिता में भाग लेंगे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जनपद की बालक-बालिकाओं की टीम पटना के लिए रवाना हुई। बिहार की राजधानी पटना में १० फरवरी से १३ फरवरी तक आयोजित होने वाली जूनियर-सबजूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के खिलाडिय़ों का प्रस्थान से पूर्व रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ पर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। जिला एथलेटिक संघ के सचिव योगेश शुक्ला (नन्हे) ने बताया कि टीम मैनेजर शिवा गलरवाल एवं कोच जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में १३ खिलाडिय़ों की टीम पटना के लिए रवाना हुई।बालक वर्ग में अतुल कुमार, वर्धन दीक्षित, अश्वनी आर्य, सत्यम राजपूत, प्रशान्त कुमार, ब्योम कुमार, विकास राजपूत, हर्ष राजपूत के नाम शामिल है। बालिका वर्ग में आराध्या, सोनम कुशवाहा, वंदना सिंह, सुहानी राठौर एवं कशिश सिंह के नाम शामिल है। सभी खिलाडिय़ों को खेल किट डा0 वी0पी0 अग्रवाल शिक्षा निकेतन के मैनेजर डा0 विशाल अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई। एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने खिलाडिय़ों के जीत के लिए हौसला आफजाई की। टीम का रवाना होने से पूर्व विशाल अग्रवाल, योगेश शुक्ला, अवनीन्द्र सक्सेना, अफजल अहमद, लक्ष्मण टंडन, निशीत सक्सेना ने खिलाडिय़ों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सचिव नन्हे शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को एथलेटिक संघ की ओर से टै्रक सूट प्रदान किया जायेगा।
