मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

सभी अधिकारी 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की सुनी समस्यायें सचिवालय भवनों में एलईडी के माध्यम से टेलीमेडिसिन सेवा एवं विद्यार्थियों के लिए स्टडी मटेरियल डाउनलोड की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मण्डलायुक्त कानपुर डा0 लोकेश एम0 ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को योजनावार के निर्देश दिये। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आये मण्डलायुक्त ने कलेक्टे्ट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों मे कम से कम 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए, जनपद में नंबर ऑफ हाउसहोल्ड का परीक्षण कर उसके सापेक्ष कनेक्शन लगवाये जाये तथा अपेक्षित राजस्व वसूली किए जाने हेतु संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। समस्त सीएचसी और पीएचसी में प्रत्येक समय समस्त मूलभूत आवश्यकताओ यथा. डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स, मेडिकल उपकरण, लाइफ सेविंग दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जिले के अस्पतालों में गोल्डन कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू किया जाये। सभी पंचायत भवनों को पूर्ण कराकर उनमें अभिनव प्रयास के रूप में इच्छुक प्रधानों से संपर्क कर ग्राम सचिवालय भवनों में एलईडी के माध्यम से टेलीमेडिसिन सेवा एवं विद्यार्थियों के लिए स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने के लिए आवश्यक व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 6 एमआरएफ केंद्र व 1 एसटीपी संचालित हैं। आयुक्त ने इसका समुचित प्रकार से संचालन कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से यह भी सुनिश्चित करा लिया जाए कि कोई भी व्यक्ति बाहर सड़कों में कूड़ा ना फेंके। जनपद के समस्त निराश्रित गौ आश्रित स्थलों का चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण कराकर सभी आवश्यक सुविधाएं नियमित उपचार इत्यादि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित अवधि में आवासों का शत-प्रतिशत निर्माण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने डीएफओ को वृक्षारोपण के लिए उचित स्थान चिन्हित कर मिट्टी का परीक्षण करने के उपरांत ही वृक्षारोपण करने और गत वर्ष में किए गए वृक्षारोपण की मौके की स्थिति क्या है, उसकी फोटो सहित रिपोर्ट आयुक्त को प्रेषित के निर्देश दिये। आयुक्त ने जिलाधिकारी को दैनिक रूप से आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ने सभी अधिकारियों को प्रात: 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनने और उनकी समस्याओं का प्रभावी निराकरण कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जिलाधिकारी को चाइल्ड लेबर के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिये। जनपद ओडीओपी में ब्लॉक पेंटिंग के लिए जाना जाता है। बैठक के उपरांत आयुक्त ने भीकमपुरा स्थित ब्लॉक पेंटिंग केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्यरत कर्मचारियों से वार्ता कर कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी की। आयुक्त ने अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रेम प्रकाश उपाध्याय से तहसील सदर, तथा संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर एन0बी0 सविता से ब्लॉक राजेपुर का निरीक्षण कराया गया और निरीक्षण में प्राप्त कमियों को तत्काल सुधारते हुए आयुक्त को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *