फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एस0एन0 साध ट्रस्ट का मेधा दिव्यांग शिविर सुबह 9 बजे से मुख्य ट्रस्टी राकेश साध, चमकेश साध, प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध की उपस्थिति में शुरू हुआ। शनिवार को सुबह से ही भीषण वारिश होने लगी। जिसके चलते दिव्यांगजन कुछ विलम्ब से शिविर में पहुँचना शुरू हुये। पर जैसे-जैसे समय बढ़ता गया उनकी संख्या में भी इजाफा देखने को मिलता गया। कल की भांति दिव्यांगों ने शिविर में आकर-अपना पंजीकरण करवा कर क्रमबद्ध तरीके से डॉक्टरो से परामर्श लेना शुरू किया।विगत वर्षो से तकरीबन 30 से ज्यादा शिविरों का आयोजन एस. एन. साध ट्रस्ट के द्वारा कराया जा चुका है। राकेश साध, चमकेश साध ने बताया कि इस बार विशेष रूप से जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहा है। उसके लिए नाक, कान, गला स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना उनका परीक्षण कर उनको कान की मशीन व दवाई लिखेंगे जो कि नि:शुल्क ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। आज सबसे ज्यादा कान की समस्या से जूझ रहे लोगों ने शिविर में आकर शिखर सक्सेना से अपना परीक्षण करवाकर कान की मशीन व दवाई प्राप्त की। दिव्यंगों का कहना था इन कृतिम अंगों द्वारा उनको एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई है। जयपुर टीम के सदस्य सुमित, हरीश, गनेश वेद प्रकाश, जावेद अली मौजूद रहे। इस मौक पर अमरसाध, उदय पाल, रोहित गर्ग, सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय, विशाल, रजत., अनुभव सारस्वत, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध मौजूद रहे।