Headlines

जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन दिव्यांशु, नैन्सी, संजना ने मारी बाजी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के द्वितय दिवस पर खेल प्रारंभ हुए। संयोजक विनीत चौहान ने 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्रांउड में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान दिव्यांशु, द्वितीय स्थान नाजिम, तृतीय स्थान पर प्रियांशु रहे। हैमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पारस, द्वितीय स्थान पर ब्रह्मदेव, तृतीय स्थान पर शिवम रहे। सब जूनियर 600 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में नैन्सी प्रथम, दीपिका द्वितीय, आरती तृतीय स्थान पर रही। अंडर-१४ बालिका ऊंची कूद प्रतियोगिता में नैन्सी प्रथम, पारुल द्वितीय, प्रिंसी तृतीय स्थान पर रही। हैमर थ्रो बालिका वर्ग में संजना प्रथम, खुशबू द्वितीय व कु0 खुशबू तृतीय रही। 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में निक्की प्रथम, अनवी द्वितीय, रजनी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में अतुल दास, देवेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, केशव गंगवार, अर्जुन प्रताप सिंह, रजनीश शिवा, राहुल यादव, शिवम मौर्या, सुब्रत शाक्य, सुनील पाल, राजेश पाण्डेय, अनुज कुमार, आरती यादव, कुलदीप सिंह, एजाज सिद्दीकी, देव नारायन सिंह, अनुज मिश्रा, हरेन्द्र प्रताप सिंह, राधा यादव, सीता सिंह, स्वरुप, रवी दयाल, निशीत सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *