डीएम व एसपी ने फ्लेग मार्च कर शांति बनाये रखने की अपील.

*नगर के गली चौराहों पर तैनात किया गया फोर्स
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
नगर पालिका नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर हाईअर्लट के चलते जिला के आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ नगर की सड़कों पर फ्लेग मार्च किया और सभी से शांतिव्यवस्था बनाये रखने की अपील की। चिलचिलाती हुई धूप में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मातहतों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फ्लेग मार्च में भागीदारी की और आवश्यक निर्देश दिये। जिला मुख्यालय से लेकर गुरुगांव देवी मंदिर तक निकाले गये फ्लेग मार्च में डीएम, एसपी बराबर पैदल चलते रहे और आसपास के लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील करते है। ईद का त्योहार भी निकट आ रहा है। इसके चलते फ्लेग मार्च में भाग लेने वाले अधिकारियों ने त्योहार पर सौहार्द का वातावरण बनाये रखने की अपील की। फ्लेग मार्च में पुलिस, पीएसी के अलावा, सीओ, एसएचओ, एसओ, उपनिरीक्षक, पुलिस के जवान आदि शामिल रहे। वहीं नगर के मुख्य तिराहों व चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि फर्रुखाबाद को जोनल सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत रखा गया है। इसके चलते सभी को निर्देशित किया गया है कि कोई भी ऐसी टिप्पणी अथवा पोस्ट न करें जिससे तनाव का वातावरण पैदा हो और शांति फैले। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल को भी सक्रिय किया गया है। उधर बताया गया कि पुलिस सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर नजर बनाये हुए है। सर्विलांस व साइवर टीमें 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे है। इसलिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डाले, अन्यथा तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *