अधीनस्थ से तलब की फाइल, थाने के भवन को कस्बा चौकी बनाया जायेगा
कमालगंज, समृृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह व एसपी विकास कुमार ने थाना दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नवीन थाना निर्माण की कार्यवाही की भी जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शनिवार को थाना दिवस में पहुंचे तथा थाने के जर्जर भवन को देखा। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि अभिलेखों में वर्तमान थाने में 97 डिस्मिल भूमि है, लेकिन मौके काफी कम है। थाना प्रभारी राजेश राय ने डीएम, एसपी को बताया कि ग्राम देवरान गढिय़ा में जमीन थाने के लिए देखी गयी। लगभग 6 महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक फाइल का पता नहीं। जिस पर जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थों से फाइल तलब की। थाने के भवन को कस्बा चौकी बनाया जायेगा। समाधान दिवस में कुल पांच प्रार्थना पत्र आये। जिसमें ग्राम मितपुरा निवासी रामजीवन ने पूर्व प्रधान हरिश्चन्द्र की शिकायत कर बताया की वह उसकी भूमि पर कब्जा किये हैं। एसपी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये। जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह ने बताया कि भूमि विवादों में कई मामले न्यायालय से सम्बन्धित होते हैं जिससे उनका निस्तारण नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि लेखपालों को निर्देश दिये गये हंै कि वह भूमि के जो विवाद न्यायालय से निस्तारण योग्य हों उन्हें न्यायालय में भी जाने को कहें। जिससे फरियादी का समय खराब नहीं हो।