फर्रुखाबाद/अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली फर्रुखाबाद व थाना अमृतपुर, राजेपुर में जनसमस्याओं को सुना। प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
अमृतपुर में कुल 4 शिकायतें आई, जिनमें से 1 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सभी शिकायतें जमीन से संबंधित रही। शिकायत करने वालों में आशा देवी पत्नी स्वर्गीय जोगराज निवासी फकरपुर ने अपनी जमीन के बंटवारे को लेकर प्रार्थना प्रत्र दिया। जिस का मौके पर ही दोनों पक्षों को बिठाकर निस्तारण कर दिया। अमइयापुर निवासी विश्वनाथ पुत्र अमर सिंह ने देवस्थान की 7 डिसमिल जमीन की पैमाइश कराने के लिए, जोगेंद्र सिंह पुत्र छोटे सिंह अपने रास्ते के संबंध में, राधा देवी पत्नी मुकेश सिंह ने घर के सामने जानवर बांधने तथा मूलचंद अग्निहोत्री निवासी कस्बा अमृतपुर ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपने खेत में निर्माण करा रहा था, तभी परिवारीजनों ने मेरा निर्माण कार्य रोक दिया। जिस पर डीएम ने पुलिस व लेखपाल को मौके पर पहुंचकर निस्तारण के निर्देश दिये। डीएम ने उपजिलाधिकारी पदम सिंह को आदेश दिया कि अगर कोई व्यक्ति किसी की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं तो उसे तत्काल प्रभाव से कब्जा मुक्त कराया जाए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल से आगामी त्योहारों को लेकर बारीकी से जानकारी की। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो पाए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर दरोगा उदयवीर सिंह, दरोगा नरसिंह यादव, चौकी इंचार्ज अमित शर्मा, दरोगा कमलेश, लेखपाल धनंजय दीक्षित, लेखपाल वरुण कुमार, सभी राजस्व कर्मी, प्रधान कोलासोता राकेश सिंह, प्रधान फखरपुर शिवदत्त तिवारी, रविंद्र पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।
डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी समस्यायें, एक का निस्तारण
