फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर क्षेत्र का भ्रमण किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सृदृढ़ करने, संवेदनशील स्थलों की ड्रेन से निगरानी एवं यातायात प्रबंधन हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वह शांति बनाये रखें। अराजकता फैलने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। इसके साथ ही साथ सडक़ पर अतिक्रमण किये ठिलिया दुकानदारों को हिदायत दी कि वह सडक़ पर अतिक्रमण कदापि न करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
जुमे की नमाज के मद्देनजर डीएम व एसपी ने शहर का किया भ्रमण
