Headlines

समस्यायें सुनने के दौरान ऊंची आवाज में बात करने पर प्रधान पति पर विफरे डीएम

ग्राम प्रधान पति व प्रधान के खिलाफ जॉच बैठाने को स्टोनो को दिये निर्देश
निर्माणाधीन थाने के भवन का किया निरीक्षण, ठेकेदार को दिये दिशा-निर्देश
मिट्टी खनन कर जा रहे डंपर को पकड़वाया, कार्यवाही करने की कही बात
थाना समाधान दिवस में सुनीं समस्यायें, कई का किया मौके पर निस्तारण
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान की कार्यशैली से नाराज जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगायी।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित थाना सभागार परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर जिला अधिकारी तथा पुलिस कप्तान ने पहुंचकर जनता की समस्यायें सुनीं तथा राजस्व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं शमशाबाद विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघौना के प्रधान पति हरविंदर शाक्य उर्फ लहरे अपने गांव के एक ग्रामीण को रास्ता खुलवाने का प्रार्थना पत्र दिलवाले थाना समाधान दिवस पर आए थे। जहां ग्रामीण के द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी देख रहे थे और मौके पर लेखपाल दामिनी द्विवेदी को तलब किया। जिस पर जिलाधिकारी लेखपाल से बात करने लगे। वहीं ग्राम प्रधान तथा शिकायतकर्ता ऊंची आवाज में लेखपाल से बात करने लगे। जिस पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और जिलाधिकारी ने प्रधान पति को जमकर हडक़ाया। वहीं उनके विरुद्ध अपने स्टेनो नीरज कुमार को जांच बैठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस प्रधान के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से जांच बैठाई जाए और प्रधान पति के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष बलराज भाटी को बुलाया और बताया कि इस गांव के लोग ज्यादा बदमाश टाइप हैं। इन पर कार्रवाई की जाए। वहीं जब जिला अधिकारी थाना समाधान दिवस में जा रहे थे, तभी उनके सामने खनन कर डंपर गुजर रहा था। जिस पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने अपने काफिले को रुकवा लिया तथा डंपर को पकड़वाकर पेट्रोल पंप पर खड़ा करवा दिया। वहीं थाना अध्यक्ष को बताया कि खनन इंस्पेक्टर को बुलाकर डंपर के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। वहीं सभी राजस्व निरीक्षकों तथा लेखपालों को निर्देश दिए कि खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस क्षेत्र में खनन होता पाया जाएगा उसे क्षेत्र के लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना पुलिस पर भी कार्रवाई की जाएगी। राजस्व निरीक्षकों को बताया कि यह खनन उनके रोके से नहीं रुक रहा है तो वह तत्काल सूचना थाना पुलिस को दें और यदि थाना पुलिस भी कार्रवाई नहीं करेगी तो सभी राजस्व तथा पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, लेकिन खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित थाने के भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर भी ठेकेदार से वार्ता कर अधिकारियों से अच्छी गुणवत्ता से भवन निर्माण करने की बात कही। वहीं थाना अध्यक्ष बलराज भाटी को निर्देशित करते हुए बताया कि वह लगातार ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य पर नजर रखें यदि कोई कार्य खराब होता है तो आलाधिकारियों को सूचना दें। इस मौके पर जिला अधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम कायमगंज, थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, दरोगा इंद्रजीत सिंह, संतोष कुमार, दीवान वीरेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा तथा राजस्व निरीक्षक में लेखपाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *