फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली लक्ष्य से अत्यंत कम पाई गई। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई एवं संबंधित अधिकारियों को बसूली व प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये। स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई। आबकारी विभाग की बसूली ठीक पाई गई। परिवहन विभाग की बसूली अच्छी पाई गई। खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई। मंडी कायमगंज की बसूली कम पाई गई। मंडी कायमगंज को प्रवर्तन कार्य बढाने के लिये निर्देशित किया। वन विभाग की बसूली कम पाई गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज, उपजिलाधिकारी अमृतपुर व सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वाणिज्य कर विभाग की वूसली लक्ष्य से कम होने पर डीएम ने जतायी नाराजगी
