डीएम को सीएचसी निरीक्षण में 22 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

सीएमओ को कार्यवाही के लिए किया निर्देशित
चिकित्साधीक्षक डॉ0 लोकेश शर्मा भी मिले अनुपस्थित
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
जिलाधिकारी ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगायी। साथ ही सीएमओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कस्बा नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें 23 संविदा कर्मचारियों में से 22 संविदा कर्मी अनुपस्थित मिले। जिनमें विजय कुमार एस/सी, लक्ष्मी दुबे, डब्लू/ए धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एल/ए सर्वेश श्रीवास्तव, फार्मोसिस्ट उमेश चन्द्रा, डब्लू/एम वन्दना मिश्रा, वीडीएम डा0 जसवीर, एमओ कृष्णलाल मीना, एस/एन सुनील कुमार शुक्ला, एलटी दीपमाला, एएफएसएच कन्सल्टेंट प्रदीप मिश्रा, वीसीपीएम राजेन्द्र कुमार, एनसीपी एवं आरबीएसकेके डा0 श्यामकिशोर, डा0 शैलेसबाला, रूबी, एएनएम, नीलम बघेल, एमओ, बीनेश शाक्य, एस/एन रतनदेव, ओपीटीओ प्रवेश कुमार, आईडीएसपी मन्जू कुमारी, एनसीडी काउन्सलर दिलीप सिंह, एसटीएस सुशील कुमार, एएम चन्द्रशेखर शाक्य, एमसीटू पियूष, पवन दीक्षित वीपीएम विभोर सिंह, बीएएम अनुपस्थित पाये गये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं जानकारी की गई तो चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शर्मा भी अनुपस्थित मिले। सभी फार्मासिस्ट भी अनुपस्थित मिले। जिस पर कड़ी फटकार लगाई। नर्स नीलम ने बताया की एक मरीज को टेंशन होने के कारण रेफर कर दिया गया, लेकिन उसका भी रिकॉर्ड रजिस्टर में अंकित नहीं मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं डॉक्टर लोकेश शर्मा को फोन लगाकर क्लास लगायी। जब डीएम बाहर निकले, तो अन्य डॉक्टरों के बारे में जानकारी की तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया की अनुपस्थिति लोग अधिकतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लग रहे मेले में हैं। जिलाधिकारी के कड़े तेवर देख कर्मचारियों में हडक़ंप की स्थिति रही। कर्मचारी अपने-अपने रजिस्टर सुधारने में जुट गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *