फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। योग दिवस के सफल आयोजन हेतु जनपद फर्रुखाबाद में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेजाने हेतु अपराह्न बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम व मंडी समिति की विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से जारी रहने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। वर्षा हो या न हो, परन्तु कल मंडी में योग कार्यक्रम अवश्य होगा। मंडी में विद्युत व पानी की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जनपद के पांचाल घाटल, मंडी सातनपुर, पुलिस लाइन आदि योग स्थलों की यातायात व्यवस्था पुलिस करेगी। स्टेडियम में पार्किंग सम्भव नहीं है। योग करने हेतु आने वाले लोग सार्वजनिक या सामुदायिक वाहनों का उपयोग करें। स्टेडियम पूर्ण रुप से साफ सुथरा व झाड़ी झंखाड़ रहित होना चाहिए। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद भी इसमें सहयोग करेगी। स्टेडियम में चार टैंकर शीतल जल की व्यवस्था नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद करेगी। पानी से गंदगी न हो, न फैले इसके लिए पेयजल स्थल पर डस्टविन भी उपलब्ध रहेंगे। ब्लाक परिसर में १०० लोग योग करेंगे। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी होगी। जिला यूनानी अधिकारी जनपद स्तर पर कोई समस्या होने पर अपर जिलाधिकारी व ब्लाक स्तर पर संबंधित बीडीओ से समन्वय स्थापित करेंगे। जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित हैं। फोटोग्राफी में ड्रोन कैमरा भी उपयोग किया जायेगा। नालियों के किनारे चूना डाले जाये। महिलाओं को योग कराने हेतु महिला प्रशिक्षक व महिला स्वयंसेवक भी रहेंगी। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।